प्रदेश सरकार ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जल्द बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड शासन में कार्यक्रम क्रियान्वयन सचिव दीपक कुमार गैरोला ने चमोली के पीपलकोटी में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आपदा से हुए नुकसानए राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने उपजिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को 27 अगस्त तक कमेटी गठित कर भूमि अधिग्रहण के लिए अग्रिम कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही श्री गैरोला ने जिले के हर क्षेत्र में समय-समय पर जन अदालत का आयोजन करते हुए लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया।