मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 1:47 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार ने कहा- हरिद्वार के राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने से अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी

हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के संचालन को पीपीपी मोड पर दिए जाने से अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि छात्रों को अन्य सभी सुविधाएं भी सरकारी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलती रहेंगी।

 

 

डॉ. आशुतोष ने बताया कि इस सत्र से हरिद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों की मंजूरी मिली है। मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन और मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों को उनके कार्ड के अनुसार आयुष्मान कार्ड या सीजीएचएस की दरों पर ही उपचार दिया जाएगा।