अंत्योदय राशन कार्डधारकों को अब राज्य में वर्ष 2027 तक निःशुल्क तीन गैस सिलेंडर मिलेंगे। राज्य सरकार ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों को दिये जाने वाले निःशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। वित्त मंत्री डाॅक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों के के लिए निःशुल्क तीन गैस सिलेंडर देने संबंधी योजना वर्ष 2022-23 में लागू की गई थी, जो इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गयी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना को अति महत्वपूर्ण मानते हुए इसे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 5:51 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लिए निशुःल्क गैस सिलेण्डर योजना को वर्ष 2027 तक के लिए बढाया
