मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 12:30 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार, जंगल में लगने वाली आग को कम करने के लिए ‘‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’’ अभियान शुरू करेगी

उत्तराखंड सरकार, जंगल में लगने वाली आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल को एकत्रित करने के लिए ‘‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’’ अभियान शुरू करेगी। पिरूल की पत्तियां जंगलों में आग फैलाने का सबसे बड़ा कारण होती हैं। आज देहरादून में वनाग्नि और मॉनसून मौसम को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को यह अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। श्री धामी ने कहा कि वन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफ़ी हद तक जंगल की आग पर काबू पाया जा चुका है और जल्द ही जंगल की आग को पूरी तरह बुझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंगल की आग को रोकने और जन-जागरूकता के लिए फायर लाईन बनाने की कार्यवाही भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने पर जोर दिया। इस दौरान वनाग्नि को रोकने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के कुल 17 अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है, जिसमें 10 कर्मियों को निलंबित किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला