प्रदेश सरकार के अधीन सभी विभागों और कार्यालयों की बैठकों तथा आयोजनों के लिए हाउस ऑफ हिमालया के उत्पादों की खरीद की जाएगी।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों और कार्यालयाध्यक्षों को पत्र लिखकर विभिन्न विभागीय और कार्यालय बैठकों, कार्यक्रमों, समारोहों और होली, दिवाली जैसे मुख्य त्योहारों के अवसर पर हाउस ऑफ हिमालय के उत्पादों को प्राथमिकता के आधार पर खरीदने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।