मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 2, 2025 7:40 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैः सीएम धामी

पीएम किसान सम्मान निधि पर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से देश के करोड़ों अन्नदाताओं को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता मिल रही है। राज्य सरकार भी किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

एप्पल मिशन और कीवी मिशन के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यानिकी को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के लगभग 8 लाख 28 हजार किसानों को इस योजना के अंतर्गत 184 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि उनके खातों में हस्तांतरित करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि पाकर प्रदेश के किसानों में उत्साह है। आकाशवाणी से बातचीत में बागेश्वर के किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह प्रयास उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान करता है। किसानों का कहना है कि वे इस धनराशि से बीच और खाद खरीदेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला