मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 2, 2025 10:31 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड सरकार का उद्देश्य जनता को सुशासन और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना हैः सीएम धामी

 

 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य जनता को सुशासन और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जनहित से जुड़ी योजनाओं और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योग्य और अनुभवी महानुभावों को विभिन्न विभागीय दायित्व सौंपे जाने पर ये बात कही। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में विकास की गति तेज होगी तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण संभव होगा।
श्री धामी ने कहा कि जिन महानुभावों को दायित्व सौंपे गए हैं, वे अपने अनुभव और कार्यक्षमता के माध्यम से जनसेवा के इस दायित्व को निभाएंगे तथा राज्य की प्रगति में योगदान देंगे। उन्होंने सभी नवनियुक्त दायित्व धारकों को शुभकामनाएँ दीं और अपेक्षा व्यक्त की कि वे उत्तराखंड के समग्र विकास में अपना योगदान देंगे।