मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कावड़ यात्रा को सुगम सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कावड़ियों का हर संभव सहयोग कर रही है। हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री धामी ने कहा कि शिव भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थलों आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने ओम पुल घाट पर आयोजित शिव समागम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आस्था और विकास के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ती हुई तीर्थयात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान के तहत समस्त क्षेत्र का विकास किया जाएगा।