मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 14, 2025 7:06 अपराह्न

printer

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद महिला सशक्तीकरण में एक नए युग की शुरुआत हुई हैः सीएम धामी

संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद महिला सशक्तीकरण में एक नए युग की शुरुआत हुई है। महिला सशक्तिकरण पर श्री धामी ने कहा कि यूसीसी के माध्यम से राज्य की मुस्लिम बहन-बेटियों को हलाला, इद्दत, तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति मिली है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि हरिद्वार में बाबा साहेब समरसता स्थल का निर्माण और अनुसूचित समाज के बाहुल्य इलाकों में समाज सुधारकों के नाम पर बहुउद्देशीय भवन बनाए जाएंगे।

उधर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन कब्जा करने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं, इसलिए हिंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।