प्रदेश समाज कल्याण सचिव व ऊधम सिंह नगर जिले के राष्ट्रीय खेल के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने स्पोर्ट्स स्टेडियम व 46वीं बटालियन पीएसी में ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय हॉल में बालीवाल व हैंडबाल तथा वैलोड्रोम में साइक्लिंग की सभी व्यवस्थाएं 25 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी कार्यों के लिये प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाकर उन्हे पूरा किया जाए।