दिसम्बर 30, 2025 2:09 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: सभी सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय की उपलब्धता 8 मार्च तक होगी सुनिश्चित

उत्तराखंड के सभी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं के लिए शौचालयों की उपलब्धता 8 मार्च तक सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में, राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने आज सचिवालय में आयोजित सचिव समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सभी जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने विद्यालयों के शौचालयों की नियमित सफाई और उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर विद्यालयों में शौचालय तो हैं, लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में उनका प्रभावी उपयोग नहीं हो रहा है। शिक्षा विभाग को राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में शौचालयों की उपलब्धता और एक प्रभावी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।