मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 17, 2025 10:57 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: श्रावण मास का कांवड़ मेला चरम पर, छह दिनों में लगभग 1.17 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए

श्रावण मास के कांवड़ मेले के छह दिनों में अब तक लगभग 1 करोड़ 17 लाख शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने शिवालयों की ओर रवाना हो चुके हैं। कांवड़ियों की भीड़ से हरिद्वार शिवमय हो गया है और पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल है। रंग-बिरंगी सजी कांवड़ों की झांकियों ने शहर की सड़कों को भक्ति से भर दिया है।
कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक, शहरी, पंकज गैरोला के अनुसार अब तक लगभग एक करोड़ सत्रह लाख कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर जा चुके हैं।
भारी भीड़ के बावजूद जिले में यातायात व्यवस्था सामान्य बनी है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और एसडीआरएफ लगातार सतर्क है।
पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल, राजीव स्वरूप ने बताया कि कांवड़ यात्रा में कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और सीसीटीवी व ड्रोन से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।