दिसम्बर 11, 2024 1:02 अपराह्न

printer

उत्तराखंड : शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएनवीएन के विश्राम गृहों में मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट

केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढवाल मंडल विकास निगम के होटलों में किराये पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों का शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थांए सुनिश्चित करने को भी कहा है। सचिवालय में कल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में श्री धामी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा के लिए अलग-अलग माध्यमों से विभिन्न राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में गेम चेंजर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान पिछले वर्ष की चुनौतियों पर रिपोर्ट मांगी और यात्रा मार्गों पर पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पौराणिक स्थलों के विकास और वहन क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए।
 
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला