शिक्षा विभाग ने प्रदेश के ग्यारह जिलों के दूरस्थ विद्यालयों में विज्ञान, गणित और अंग्रजी विषय के सात सौ उनचास अतिथि शिक्षकों को नई तैनाती दे दी है। इन विद्यालयों में वार्षिक स्थानान्तरण के बाद काफी संख्या में पद रिक्त हो गये थे, जिन्हें भरने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अभिवावकों द्वारा शिक्षकों की तैनाती की मांग की जा रही थी।
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार व उधमसिंह नगर जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अभ्यर्थियों की मैरिटवार सूची भेज दी गई है। विभागीय मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इन नये अतिथि शिक्षकों की तैनाती से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल पायेगी।