मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 7:10 अपराह्न

printer

उत्तराखंड शिक्षा विभाग अब नए शैक्षिक सत्र की तैयारियों में जुटा

उत्तराखंड शिक्षा विभाग अब नए शैक्षिक सत्र की तैयारियों में जुटा है। कोई भी बच्चा अपनी पढ़ाई न छोड़े, स्कूल ड्रॉप आउट न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग विशेष दाखिला अभियान चला रहा है। ब्लॉक स्तर पर विद्यार्थियों के नामांकन का डेटा जुटाया जा रहा है। क्लास ड्रॉप आउट रोकने के लिए पिछले वर्ष राज्य सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की थी। माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्रवृत्ति के ज़रिये छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षा विभाग कक्षा 6 से 12 तक विज्ञान की किताबों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि राज्य के सभी ब्लॉक में विद्यार्थियों के एडमिशन की स्थिति पर नजर रखने के लिए अधिकारी नामित किये गए हैं।