राज्य के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में 10 सदस्यीय शैक्षणिक दल ने सिंगापुर में शिक्षा प्रणाली का गहन अध्ययन किया। इस दौरान दल ने सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय, शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों का दौरा कर वहां की उन्नत शिक्षा प्रणाली की बारीकियों को समझा। डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि सिंगापुर का शिक्षा मॉडल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणालियों में से एक है। उन्होंने सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर पाठ्यक्रम योजना, राष्ट्रीय पाठ्यक्रम, मूल्यांकन और विशेष शिक्षा के संचालन पर चर्चा की। दल ने सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भी दौरा किया। यहां शोधार्थियों और छात्रों से संवाद के दौरान शिक्षा और शोध कार्यों को लेकर अनुभव साझा किए गए। शिक्षा मंत्री ने सिंगापुर के शिक्षा मॉडल से प्रेरणा लेते हुए उत्तराखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 6:04 अपराह्न
उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने किया सिंगापुर का शैक्षिक भ्रमण