प्रदेश में ग्रीष्मकाल के दौरान संभावित वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम को लेकर शासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून में आपदा प्रबन्धन विभाग, राज्य एवं केन्द्रीय एजेंसियों तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ राज्य में वनाग्नि तथा भूकम्प से सम्बन्धित मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने आपदा प्रबन्धन विभाग को फायर वाचर्स को प्रशिक्षित कर वनाग्नि संभावना से पहले ही तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने वनाग्नि नियंत्रण में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए अभी से प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत चीड़ के पत्तों के निस्तारण को अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि पिरूल के कारण संभावित वनाग्नि की घटनाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण हो सके।
Site Admin | फ़रवरी 6, 2025 1:15 अपराह्न
उत्तराखंड : शासन ने वनाग्नि की घटनाओं को रोकने की शुरू की तैयारी
