उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 38 और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के पांच अधिकारियों सहित कुल 45 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। देहरादून, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित छह जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। सविन बंसल को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है। कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि झरना कमठान को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बनाया गया है।
Site Admin | सितम्बर 5, 2024 2:59 अपराह्न
उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में किया फेरबदल
 
						 
									 
									 
									 
									 
									