मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 8:21 अपराह्न

printer

उत्तराखंड शासन के सचिव ने बागेश्वर में आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लिया

उत्तराखंड शासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बागेश्वर में आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लिया और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी स्थिति को भी जाना। श्री सुमन ने मंडलसेरा में कुंती गदेरे का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मंडलसेरा सड़क मार्ग से विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज तक जल भराव की समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बंद गोमुख-तपोवन मार्ग सितंबर के पहले सप्ताह तक खुलने की संभावना

उत्तरकाशी जिले में अतिवृष्टि के कारण चार पुलिया टूटने से बंद गोमुख-तपोवन मार्ग सितंबर के पहले सप्ताह तक खुलने की संभावना है। गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान को खोलने के लिए पुलों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस वर्ष 4 जुलाई को गोमुख मार्ग पर एक नाले के उफान पर आने से गौमुख जाने वाले रास्ते पर पुलिया टूट गई थी। इस घटना के बाद से गोमुख मार्ग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।