उत्तराखंड शासन के वरिष्ठ अधिकारी अब समय-समय पर जन सुविधाओं से जुड़े कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे अपने-अपने विभागों के पिछले तीन सालों में किये गये 10 महत्वपूर्ण कार्यों का ब्यौरा भी उपलब्ध कराएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जुलाई, 2026 तक अपने-अपने विभाग के 10 महत्वपूर्ण कार्य पूरा करने का स्पष्ट ब्यौरा भी उपलब्ध कराएंगे। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चत किया जाना चाहिए कि लोगों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने और स्लॉट मिलने में परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने आरटीओ ऑफिस के आस-पास कॉमन सर्विस सेंटर की व्यवस्था करने और बेहतर व सुगम नागरिक केन्द्रित सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की पुरानी बसों के स्थान पर नई बसों की व्यवस्था के साथ ही मैदानी मार्गों पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए।