मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 1:50 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: शहरी विकास मंत्री योजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ देहरादून में बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और सभी काम तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने की अपील भी की। श्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के कार्यों को जनता के बीच प्रचारित करने को भी कहा।  इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत एक हजार 872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कियज्ञं श्री अग्रवाल ने बताया कि किच्छा में लगभग 9 करोड़ 63 लाख रुपये में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है, जबकि खटीमा में लगभग 8 करोड़ 27 लाख रुपये में बस अड्डा बनकर लगभग पूरा होने वाला है।