उत्तराखंड विशेष कार्य बल-एसटीएफ और चंपावत जिले के लोहाघाट थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी छह वर्ष से फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में ठगी व धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हैं।
वर्ष 2018 में लोहाघाट थाना क्षेत्र में एक फर्जी बैंकिग व फाइनेंस कंपनी खोलकर, आरोपी ने आम लोगों व निवेशकों से धन दोगुना कराने के नाम पर लाखों रुपये ठगी की थी।