उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-धराली क्षेत्र में आई विनाशकारी बाढ़ में लापता लोगों की तलाश के लिए खोज और बचाव अभियान छठे दिन भी जारी रहा। सेना, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अवरुद्ध सड़कों को खोलने, लोगों को बचाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ब्रिगेडियर एमएस ढिल्लों ने बताया कि 5 अगस्त से सेना, राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां लगातार राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे ज़मीन के नीचे दबे मानव या धातु की वस्तुओं की पहचान की जा सकती है।
Site Admin | अगस्त 10, 2025 7:42 अपराह्न
उत्तराखंड: विनाशकारी बाढ़ में लापता लोगों की तलाश के लिए खोज और बचाव अभियान छठे दिन भी जारी
