मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 5:41 अपराह्न

printer

उत्तराखंड विधानसभा सदन में हुई सकारात्मक चर्चा को सीएम धामी ने राज्य हित में बताया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैण में आयोजित विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने सदन में हुई सकारात्मक चर्चा को राज्य हित में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में कई विधेयकों के साथ अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई तथा उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। अनुपूरक बजट, सामान्य बजट की पूर्ति के लिये लाया गया है। राज्य में वित्तीय अनुशासन के साथ राजस्व बढाने तथा खर्चों को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए राजस्व प्राप्ति के क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा रहा हैं। ऋण लेने की प्रक्रिया में भी कमी लाई गई है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कि सरकार का प्रयास केन्द्र पोषित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने का है। राज्यांश कम होने वाली योजनाओं का लाभ प्रदेश वासियों को मिलें, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी व निजी सम्पत्ति की क्षति को रोकने के लिए सरकार ने लोक तथा निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक को मंजूरी दी गई है। अब सम्पतियों के नुकसान की भरपाई दंगाईयों से ही की जायेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि भराडीसैंण का ग्रीष्मकालीन राजधानी के अनुरूप विकास सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए शीघ्र उच्च स्तरीय बैठक का भी आयोजन किया जायेगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला