विधानसभा में कल उत्तराखंड में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार पर हमला बोला और विरोधस्वरूप सदन से बहिर्गमन कर दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि कुछ बड़े व्यवसायिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए आम उपभोक्ताओं पर यह योजना थोपी जा रही ळें इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की आर०डी०एस०एस योजना के तहत पूरे देश में लागू की जा रही है और इससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां ये मीटर नहीं लगाए जाएंगे।
Site Admin | फ़रवरी 20, 2025 1:07 अपराह्न
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने स्मार्ट मीटर पर सरकार को घेरा