मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 7, 2024 3:49 अपराह्न

printer

उत्तराखंड विधानसभा सत्र 21 अगस्त से होगा शुरू, कई महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने की संभावना

21 अगस्त से गैरसैण में हो रहे विधानसभा सत्र में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी संबंधी विधेयक प्रस्तुत हो सकता है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है। रेखा आर्य ने प्रदेश में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है, जो पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है। उत्तराखंड को अब देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के नाम से भी पहचान मिलेगी।

 

उन्होंने बताया कि अक्टूबर-नवंबर के मध्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना तय हुआ है। श्रीमती आर्य ने कहा कि गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के निर्माण की तैयारियों व स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट बनने के संदर्भ में कैबिनेट में विषय आएगा। कैबिनेट से पारित होते ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत होगा।

 

इस एक्ट के आने से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने में आसानी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है।