अक्टूबर 19, 2024 5:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड विधानसभा में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए कार्य शुरू

राज्य विधानसभा में कागज रहित संचालन और ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए कार्य शुरू हो गया है। ई-विधानसभा के लिए सभी विधायकों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी विधानसभा सत्र से पहले देहरादून विधानसभा और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में डिजिटलीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

 

राष्ट्रीय ई-विधान के माध्यम से आगामी सत्र की कार्यवाही का संचालन भी होगा। ये जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में ई-ऑफिस पर शत-प्रतिशत काम किया जाएगा।