मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 17, 2025 4:13 अपराह्न

printer

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की सभी तैयारियां पूरी, कल से शुरू होगा सत्र

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने देहरादून में बजट सत्र के संबंध मे ंमुख्य सचिव राधा रतूड़ी और शीर्ष अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि सत्र के लिए उनके पास विधायकों ने 521 सवाल भेजे हैं जबकि दो विधेयक भी प्राप्त हुए हैं।

एक सवाल के जवाब में श्रीमती भूषण ने कहा कि सत्र की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि विधानसभा में कितना काम होना है और इस बात का निर्णय सरकार करती है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र पहली बार नेशनल ई विधान एप्लिकेशन-ई-नेवा के अंतर्गत संचालित होगा।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों की तकनीकी मदद के लिए दो इंजीनियरों को सत्र अवधि में विधानसभा भवन में नियुक्त करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटाइजेशन की तरफ तेजी से काम हो रहा है लेकिन यह सत्र पूरी तरह से पेपरलैस नहीं होगा।

 

कार्यसूची, विधानसभा में आने वाले प्रश्न और उनके उत्तर, राज्यपाल का अभिभाषण और बजट डिजिटली उपलब्ध होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिये जा रहे बच्चों की किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करें कि यातायात के कारण बच्चों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।