मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र कल से, विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के संबंध में विधायकों से मांगा सहयोग

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण की अध्यक्षता में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए देहरादून में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में मानसून सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से सहयोग मांगा। सर्वदलीय बैठक मे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,  बसपा विधायक मोहम्मद. शाहज़ाद अली और संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल मौजूद रहे।  

वहीं जिला प्रशासन सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि विधानसभा परिसर के चारों तरफ 300 मीटर की परिधि में कल से सत्र की समाप्ति तक धारा-144 लागू रहेगी। इस क्षेत्र में लाठी, डंडे और अन्य हथियारों का लाना-ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।