उत्तराखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही 18 घण्टे नौ मिनट चली। इस दौरान तीन अध्यादेश और नौ विधेयक सदन के पटल पर रखे गए। पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक के अनुपूरक बजट सहित सदन में सात विधेयक पारित हुए और दो प्रवर समिति को सौंपे गए।
इसके साथ ही विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) अध्यादेश, 2024 और राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2023 विधेयक को प्रवर समिति को भेजा गया है। पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि सदन में कुल प्राप्त 500 प्रश्नों में 109 प्रश्न उत्तरित हुए, जबकि 29 प्रश्न निरस्त हुए।