उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा-अभियान’ की शुरुआत की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की और उन्हें अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा। अभियान के तहत स्थानीय नागरिकों ने स्वच्छता सेवा-अभियान’ में भाग लेकर श्रमदान किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को सड़क और नालियों पर कचरा डालने वाले दुकानदारों और नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 5:45 अपराह्न
उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा-अभियान’ की शुरुआत की
