अक्टूबर 1, 2024 7:00 अपराह्न

printer

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर विधानसभा परिसर की सफाई की

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज विधानसभा के अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर विधानसभा परिसर की सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश केवल एक दिन का नहीं, है, बल्कि इसे लगातार आगे बढ़ाना होगा।

 

उन्होंने सभी से मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए।

 

उधर, उत्तरकाशी जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विकास भवन परिसर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाये रखने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।