उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गर्मी का प्रकोप बढ़ने से कोटद्वार की जनता को हो रही समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए संबंधित विभागों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में हो रही जल समस्या को ध्यान में रखते हुए जल संस्थान को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि देवी रोड पर पनियाली गदेरे के ऊपर से गुजर रही 12 इंची पाइप लाइन पर लीकेज होने के कारण नजीबाबाद रोड क्षेत्र में बने घरों में पानी कम प्रेशर से पहुंच रहा है। इसके अलावा नजीबाबाद रोड पर दो पेयजल नलकूप फूंकने से आसपास की कई मोहल्ले में पिछले कई दिनों से पेयजल की किल्लत को देखते हुए उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता जल संस्थान को पत्र लिखकर तत्काल समाधान करने को कहा। 
		Site Admin | अप्रैल 27, 2024 4:14 अपराह्न
उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
 
		 
									 
									 
									 
									 
									