मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 4:00 अपराह्न

printer

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में औसतन 33 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की, फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं

 

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में औसतन 33 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की घोषणा की है। हालांकि फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट तक 35 पैसे और 200 यूनिट से ऊपर के उपयोग पर 45 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
 
व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए दरों में 35 से 42 पैसे, छोटी इंडस्ट्रीज़ के लिए 36 पैसे और बड़ी इंडस्ट्रीज़ के लिए 46 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों पर 65 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
 
इसी तरह, सरकारी, शैक्षणिक और चिकित्सीय संस्थानों के लिए 25 किलोवाट तक 30 पैसे और उससे अधिक उपयोग पर 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे की वृद्धि की गई है।
 
फिक्स चार्ज में बदलाव केवल कृषि आधारित बड़े उद्योगों पर किया गया है, जो 75 से 100 रुपये तक होगा। बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए केवल 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला