दिसम्बर 4, 2024 1:08 अपराह्न

printer

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग जल्द ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती करेगा

 
विद्यालयी शिक्षा विभाग जल्द ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती करेगा। ये नियुक्तियां कला संकाय में की जांएगी। इसे लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि इन सभी अतिथि प्रवक्ताओं को दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में तैनाती दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी है।