उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 89 दशमलव एक-पांच से बढ़कर 94 दशमलव चार-छह और इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 82 दशमलव 64 से बढ़कर 90 दशमलव छह-एक हो गया है।
परीक्षाफल सुधार परीक्षा देने के बाद कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सफलता हासिल करने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।