उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने पारदर्शिता के साथ परीक्षा का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को मोबाइल फोन का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं।
Site Admin | मार्च 29, 2024 5:00 अपराह्न
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
