उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है, जो 10 अप्रैल तक किया जाएगा। इसी कड़ी में चम्पावत जिले में दो मूल्यांकन केंद्रों पर 60 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कल से शुरू हो गया है। इसके लिए चम्पावत जिले में राजकीय इंटर कॉलेज, लोहाघाट और राजकीय इंटर कॉलेज, टनकपुर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन केन्द्रों पर हिंदी, गणित और विज्ञान सहित अन्य विषयों की 60 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जाना है। इसके लिए दोनों मूल्यांकन केंद्रों में 6-6 टेबल लगाई गई हैं। जिसके लिए 112 परीक्षक, 20 अंकेक्षक और 10 प्रधान परीक्षक तैनात किए गए हैैं। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य को पारदर्शिता और ईमानदारी से करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है।
Site Admin | मार्च 28, 2024 5:50 अपराह्न
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ शुरू
 
		 
									 
									 
									 
									 
									