वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट निर्माण के लिए शासन स्तर पर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी सचिवालय में सभी प्रशासनिक विभागों के बजट कार्य देख रहे अनुभाग अधिकारियों का दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सचिवालय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सचिव, वित्त निदेशक, बजट, दिलीप जावलकर ने कहा कि बजट निदेशालय द्वारा नई मांग के अतिरिक्त अन्य बजट मांग के लिए पूरी तरह से ऑनलाईन प्रक्रिया की अपेक्षा की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक, कोषागार दिनेश चन्द्र लोहनी और डाटा सेंटर के अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन बजट अपलोड करने के सम्बन्ध में डेमो दिया गया।