उत्तराखंड वन विभाग बेहतर वन प्रबंधन के लिए कार्ययोजना तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- ए॰आई का उपयोग कर रहा है। कार्ययोजना के मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि गढ़वाल वन प्रभाग की कार्ययोजना तैयार करने में पायलट आधार पर ए॰आई का उपयोग शुरू किया है और शुरुआती परिणाम उत्साहजनक हैं।
इसकी सहायता से विभाग को बेहतर जैव विविधता संरक्षण, टिकाऊ वन प्रबंधन और वनस्पति पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव की चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छे विश्लेषण के साथ-साथ प्रबंधन के तरीके भी मिले हैं।
उन्होंने बताया कि जंगलों के प्रकार और वृक्ष प्रजातियों की संरचना के बारे में एकत्र किए गए क्षेत्र के आंकड़ों के आधार पर उन्नत ए॰आई सॉफ्टवेयर के उपयोग से पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में बेहतर विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे प्राथमिकता वाली प्रजातियों और विशिष्ट प्रबंधन हस्तक्षेप की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की स्पष्ट रूप से पहचान हो रही है।