उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जंगल में आग की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में संवाददाताओं से बातचीत में जंगल में लगी आग की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर देते हुए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
नैनीताल जिले के जंगल में लगी आग के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्री धामी ने आज हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके लिये जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।
इस बीच, वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश जारी है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों में जंगल में आग लगने की कुल 598 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे लगभग 724 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।