मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 8:34 अपराह्न | उत्तराखंड आग

printer

उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

 

    उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जंगल में आग की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में संवाददाताओं से बातचीत में जंगल में लगी आग की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर देते हुए सरकार की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

    नैनीताल जिले के जंगल में लगी आग के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्री धामी ने आज हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके लिये जिम्‍मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

    इस बीच, वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश जारी है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों में जंगल में आग लगने की कुल 598 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे लगभग 724 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला