उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। लोक सेवा आयोग के अनुसार आयोग ने पीसीएस-2021 की प्री परीक्षा तीन अप्रैल 2022 को कराई थी। इसके बाद मई में इसका परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 1 हजार 205 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसके बाद आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की। इस साल 27 फरवरी और पांच अप्रैल को इसका परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 1:52 अपराह्न
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम किया घोषित