उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 14 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर कर दिया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा सात जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक भर्ती की मुख्य परीक्षा सात व आठ मई को होगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में औषधि निरीक्षक ग्रेड-दो परीक्षा 19 मई और गृह विभाग में प्रयोगशाला सहायक व विधि विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षा 26 मई को होगी। उन्होंने बताया कि कैलेंडर जारी होने के बाद आयोग परीक्षा की तैयारियां पूरी कर रहा है। सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 6:14 अपराह्न
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 14 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया
