मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 1:49 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में 35 महिलाओं के समूह ने जल संरक्षण के क्षेत्र में पेश की मिसाल, 2 लाख लीटर से अधिक वर्षा जल किया संरक्षित

रुद्रप्रयाग जिले के कोट ग्राम पंचायत की 35 महिलाओं ने जल संरक्षण के क्षेत्र में नई मिसाल पेश की है। बरसात के सीजन में महिलाओं ने पांच हेक्टेयर वन क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर खंतियां, चाल और खाल बनाकर अभी तक दो लाख लीटर से अधिक वर्षा जल संरक्षित कर दिया है। साथ ही विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अलख भी जगा रही हैं।

 

पर्यावरण विशेषज्ञ देव राघवेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कोट गांव के कई प्राकृतिक जलस्रोत सूखने के कगार पर पहुंच चुके थे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की मनरेगा योजना में महिलाओं को शामिल कर पांच हेक्टेयर वन क्षेत्र में बीते दो वषों में एक हजार से अधिक चालखाल, खंती, रिसाव पिट तैयार किये गये, जिसमें लाखों लीटर पानी जमा हो रहा है।