उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले में देर रात हुए भूस्खलन के मलबे में दबकर चार नेपाली मजदूरों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल की टीम मौके पर पहुंची और शवों को मलबे से बाहर निकाला।
भूस्खलन के कारण चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही के लिए अवरुद्ध है। वहीं उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलचट्टी से आगे बनास में भारी बारिश के बाद सड़क का 10 मीटर हिस्सा ढह गया। इस मार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है, हालांकि छोटे वाहनों का आवागमन जारी है।
इस बीच, मौसम विभाग ने आज देहरादून और बागेश्वर जिले में कुछ स्थानों पर अत्याधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।