मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 8, 2025 10:27 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में में कल का दिन भी प्रदेश के लिए पदकों से भरा रहा

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में में कल का दिन भी प्रदेश के लिए पदकों से भरा रहा। प्रदेश की स्टार प्लेयर दिव्या पवार ने बॉक्सिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बाक्सिंग में ही मेंस हैवी वेट में प्रदेश के खिलाडी पारस ने रजत पदक अपने नाम किया। बॉक्सिंग में हिमांशु श्रीवासमाहि लामा और मलिका मोर ने कांस्य पदक हासिल किये।

 

मध्यप्रदेश  19 स्वर्ण सहित कुल 45 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है। प्रदेश के खिलाड़ी आज शूटिंग शॉटगनताइक्वांडोजिमनास्टिकहैंडबॉलएथलेटिक्समॉडर्न पेंटाथलानऔर हॉकी में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।