उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में में कल का दिन भी प्रदेश के लिए पदकों से भरा रहा। प्रदेश की स्टार प्लेयर दिव्या पवार ने बॉक्सिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बाक्सिंग में ही मेंस हैवी वेट में प्रदेश के खिलाडी पारस ने रजत पदक अपने नाम किया। बॉक्सिंग में हिमांशु श्रीवास, माहि लामा और मलिका मोर ने कांस्य पदक हासिल किये।
मध्यप्रदेश 19 स्वर्ण सहित कुल 45 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है। प्रदेश के खिलाड़ी आज शूटिंग शॉटगन, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, मॉडर्न पेंटाथलान, और हॉकी में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।