उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध पांच अस्पतालों की सूचीबद्धता रद्द कर दी है। इनमें तीन अस्पताल देहरादून जिले के, जबकि पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के एक-एक अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों पर गत छह माह से आयुष्मान योजना की गतिविधियों में निष्क्रियता के चलते यह कार्रवाई की गई है।
प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध प्रत्येक अस्पताल को मानकों के अनुरूप अनिवार्य रूप से कार्य करना होता है।
उन्होंने कहा कि निष्क्रिय अस्पतालों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिए मानक बनाए गए हैं और उसी के अनुरूप ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का समुचित लाभ अंतिम छोर पर खड़े आम लाभार्थी तक पहुंचाना, प्राधिकरण की प्राथमिकताओं में है।
इसके लिए समय समय पर निगरानी के साथ-साथ सख्त निर्देश भी जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन से जुड़ी आयुष्मान योजना में किसी स्तर पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।