उत्तराखंड राज्य मंत्रीमण्डल ने अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून में आयोजित मंत्रीमण्डल की बैठक में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा और नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाने की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने राज्य के हर जिले में वृद्ध और अशक्त आवास गृह के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है।
साथ ही समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत देहरादून के रायवाला में 50 वृद्धजनों की क्षमता वाले नवनिर्मित वृद्ध व अशक्त आवास गृह के संचालन के लिए कुल 7 पदों को सृजित किया जाएगा। कैबिनेट ने देहरादून के सेलाकुई स्थित सगंध पौधा केंद्र में फील्ड सहायक, मास्टर ट्रेनर के 9 अस्थाई पदों की स्वीकृत करने पर भी मुहर लगाई है।
मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के तहत हरिद्वार जिले की भगवानपुर मंडी को प्रधान मंडी बनाया जाएगा।
बैठक में शहरी विकास विभाग के तहत नगर पालिका परिषद रामनगर के सीमा विस्तार को भी मंजूरी दी गई।
कैबिनेट ने पंच केदार-पंच बद्री को उत्तराखंड पर्यटन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल करने के लिए संस्थान के चयन को भी मंजूरी दी है। साथ ही कोटद्वार में नवीन केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्तावित भूमि का निशुल्क आवंटन करने का निर्णय लिया गया है।