उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उत्तरकाशी मे 2 दिवसीय क्षमता विकास अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नव नियुक्त कार्मिकों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना और भारतीय रिजर्व बैंक के उद्देश्यों के बारे मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्यों को समूहों के माध्यम से करने को कहा, ताकि आय के नए संसाधन सृजित होने के साथ ही स्वरोजगार के नए आयाम स्थापित हो सके।
News On AIR | सितम्बर 11, 2023 6:43 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand
उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उत्तरकाशी में क्षमता विकास अभिमुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन
