प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दिशा में प्रदेश एक और बड़ा कदम बढ़ा चुका है। गेम्स टेक्निकल कंडीशन कमेटी- जीटीसीसी की ओर से खेलों के पूरे कार्यक्रम, आयोजन स्थलों और विभिन्न आयोजन की संभावित तिथियों की सूची भेज दी गई है। श्रीमती आर्य ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार हर खेल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाली टीम प्रतियोगिता शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएगी। खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के स्वागत के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि में आने वाले सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।
Site Admin | जनवरी 7, 2025 10:42 पूर्वाह्न
उत्तराखंड: राज्य को मिली राष्ट्रीय खेलों की समय सारिणी